Bihar Principal Vacancy 2023_24; 12 साल बाद शुरू हुए प्रिंसिपल की नई भर्ती,जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती और क्या है आवेदन प्रक्रिया?

Bihar Principal Vacancy 2023_24;

 

Bihar Principal Vacancy 2023_24; जो भी अभिभावक बिहार सरकार के विश्वविद्यालय में प्राचार्य के पदों पर भर्ती होने का इंतजार कर रहा है, तो उन सभी अभिभावक के लिए बेहतरीन खबर कि 12 साल बाद इन पदों पर बिहार राज्य द्वारा प्राचार्य पदों पे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। 

 

यह भी पढ़े,,Bihar Board 10th Modal Paper 2024; मैट्रिक के मॉडल पेपर इस बार PDF मे, डाउनलोड कर घर बैठे करें तैयारी, जाने डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

 

साथ ही आपको बताते चले की बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने बिहार प्रिंसिपल वैकेंसी के तहत सीमित पदों पर नोटिफिकेशन को जारी किए गए हैं। जिसके लिए इच्छुक आवेदक इस पद के लिए 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। और इन पदों पे जॉब पाने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

👉अगर आप भी चाहते हैं कि नई जानकारी से जुड़ी हर नई अपडेट के टच में रहे तो निचे दिए गए लिंक 🔗 को टच कर ज्वॉइन हो जाए। 👇

SSC Constable GD Recruitment 2024

JOIN TELIGRAM 

 

Bihar Principal Vacancy 2023_24;

 

Bihar Principal Vacancy 2023_24; के संक्षिप्त विवरण:– “OVERVIEW

Name Of The Article Bihar Principal Vacancy 2023
आर्टिकल  का प्रकार Latest Job
विभाग का नाम BIHAR STATE UNIVERSITY SERVICE COMMISSION (BSUSC)
Apply Mode  Online 
No Of Vacancy  173 पदों पे 
Name of the post  Principal 
Required Qualification + Age Limit  Intimated Soon In Its official Website
Last Date of online Application 31st Jan, 2024 
Detailed Information  Please Read The Article Completely. 
Official Website  Click Here

12 साल बाद बिहार प्रिंसिपल की नई भर्ती शुरू, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती और क्या है आवेदन करने के साथ पूरी प्रक्रिया_Bihar Principal Vacancy 2023_24

 

प्रिंसिपल की पदों पर नई भर्ती के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,, Bihar Board 12th Model Paper 2024; इंटर 12th के मॉडल पेपर इस बार PDF मे, डाउनलोड कर घर बैठे करें तैयारी, जाने डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

आप सभी आवेदको को बता दे की Bihar Principal Vacancy 2023_24; के आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। इसमें प्रिंसिपल के कितने पदों पर भर्ती लिया जाएगा, और इसका आवेदन करने का अंतिम तिथि कब तक है, इत्यादि। इन सभी के बारे में इस लेख के माध्यम से विस्तार से जाने के लिए इसे अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही बड़ी आसानी के साथ इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

 

बिहार प्रिंसपल की रिक्त पदों पे भर्ती के लिए समय सीमा

 

आयोजन प्रमुख तिथियां 
आवेदन करने के प्रारंभ तिथि 15 दिसंबर 2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि। 31 जनवरी 2024 

Post Wise Vacancy Details of Bihar Principal Vacancy 2023;

 

Name of the Post No of Vacancies
Principal 173 ( Regular + Backlog )
Total Vacancies 173 Vacancies

 

 

 

Bihar Principal Vacancy 2023_24; के लिए आवेदन कैसे करें?

 

इन पदों के आवेदन करने के लिए बता दे कि जो भी अभिभावक Bihar Principal के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए नीचे पूरी जानकारी उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसे आप बारीकी से फॉलो करते हुए बहुत ही आसानी के साथ आवेदन कर सकते हैं।

 

सबसे पहले आपको बिहार प्रिंसिपल वैकेंसी 2023_24; के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज को ओपन कर ले।

 

होम पेज पर आने के बाद आपको सामने Not Registered अभी तक? या आपको रजिस्टर नाउ (Now Registered) का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

 

क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिससे आप ध्यानपूर्वक भरना होगा।

 

फॉर्म भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

 

आवेदकों द्वारा पोर्टल पर सफल पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा, जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।

 

इन सब के अलावा मांगे गए सिग्नेचर और अन्य दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे, साथ ही आवेदन शुल्क को भी ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर दें।

 

अंत में आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपने आवेदन की रसीद मिल जाएगी, जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित रख ले।

 

Read Also,,SSC Constable GD Recruitment 2024; SSC GD कांस्टेबल 2023 के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें एग्जाम पैटर्न मे बड़ी बदलाव पुरी प्रक्रिया यहां से 

महत्वपूर्ण लिंक्स 

 

Join Teligram JUST TOUCH
Darect Link 🔗 JUST TOUCH 
Official Website JUST TOUCH
Join WhatsApp JUST TOUCH

 

ध्यान दें :-ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं से लेकर देश में होनेवाले हर नई जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे Jantomhadev.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

 

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सबसे पहले आप ध्यान से Share, कॉमेंट्स, जरूर करें ।

 

 

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए से धन्यवाद..🤗 

 

Recent posts:–

Rojgar Sangam Bhatta Yojana; 12वीं पास वालों के लिए रोजगार संगम भत्ता में रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन शुरु

Post Office New Scheme; 10 साल के बड़े बच्चों के खाता खोलें, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए जाने पूरी जानकारी

Voter ID Card; चुनाव में मतदान करने के लिए पहचान पत्र घर बैठे बनाए,कैसे करें वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन जानें पूरी प्रिक्रिया

Leave a Comment